pc: abplive

दिल्ली एनसीआर भारत के महंगे शहरों में से एक है। यहाँ पर सर्वाइव करना लोगों के लिए काफी महंगा है। यहाँ पर पढाई भी महंगी है। आज हम आपको दिल्ली एनसीआर के उन्ही महंगे स्कूलों के बारे में बताएंगे जिनकी फीस जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

आपको जानकारी होगी कि गुरूग्राम के पाथवेज स्कूल के प्री नर्सरी किंडरगार्डन की क्वार्टरली फीस 1,47,000 रुपये है। यह देश का पहला आईबी कॉन्टिनम स्कुल है।

चाणक्यपुरी में स्थित अमेरिकन एंबेसी स्कूल बेहद ही महंगा है। एक साल के लिए आपको 20 लाख रुपए से भी ज्यादा का भुगतान करना होगा।

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में ही मौजूद ब्रिटिश स्कूल की फीस भी काफी महंगा है। इसकी क्वार्टरली फीस करीब 1,76,500 है।

गुड़गांव में मौजूद जीडी गोयनका स्कूल में केवल अमीर ही पढ़ सकते हैं। इसकी सालाना फीस करीब 8 लाख रुपये है।

दिल्ली के बाराखंबा रोड में स्थित माडर्न स्कूल भी काफी महंगा है। एडमिशन के लिए आपको 50,000 रुपये का भुगतान करना होगा। मासिक शुल्क 15,000 रुपये है।

Related News