कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर अपना कहर बरसा रहा है। इटली में हालात बेहद ही बुरे हैं। इटली में हालात चीन से भी बदत्तर होते जा रहे हैं। वहीं अब चीन इस वायरस से उबर रहा है और पिछले 2 दिनों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।

अब तक दुनिया भर में कोरोनावायरस के चलते 11 हजार 169 मौते हो चुकी हैं। अकेले इतनी में एक दिन में 627 मौते हुई हैं। ये आकंड़ा वाकई में बेहद चौकाने वाला है।

इटली में इन शवों को दफनाने का काम मिलिट्री सौंपा गया है और हालात ये है कि अब शवों को दफनाने के लिए भी कबिर्स्तानों में जगह नहीं है। भारत में कोरोना से सिर्फ 4 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 250 लोग संक्रमित हैं।


दुनियाभर में इस वायरस के संक्रमण से जुड़े 2 लाख 62 हजार 671 मामले सामने आए हैं। फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 78 और मौतें हुईं, मरने वालों की संख्या 450 पर पहुंच चुकी है।

Related News