कोरोनावायरस इटली में काफी तबाही मचा रहा है। अब स्पेन भी दूसरा इटली बन रहा है। इटली में अब तक इस वायरस से जुड़े 40,000 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक इस वायरस से 2700 लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं।

शुरुआत में यहाँ की सरकार ने लॉकडाउन में देरी कर दी। लॉकडाउन काफी लेट किया गया। इसलिए वहां के हालात अब बिगड़ चुके हैं।

24 घंटे में 462 लोगों की मौतें हो गईं जो एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इटली की तुलना में यहां कई हिस्सों में बीमारी फैल चुकी है। विश्लेषकों का मानना है की अभी यहाँ पर कोरोना से होने वाले संक्रमण और मौतों में किसी तरह की कोई कमी आने वाली नहीं है।

अब वहां पर लोगों के शवों को दफनाने के लिए भी जगह नहीं बची है और दूसरी जगहों को शवगृह बनाया जा रहा है। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी नहीं आ रही है और अब ये देश दूसरा इटली बनता जा रहा है।

Related News